पलामू, सितम्बर 10 -- मेदिननीगर, प्रतिनिधि। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा सफल घोषित किये गए वर्ग छह से आठवीं तक के लिए गणित और विज्ञान के सहायक आचार्यो की काउंसिलिंग का आयोजन किया गया। काउंसिलिंग मंगलवार को मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय (जिला स्कूल) कैंपस में हुई। काउंसिलिंग में 39 सहायक आचार्यो में 38 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए। काउंसिलिंग को लेकर पांच टेबल लगाये गए थे। एक-एक टेबल पर आठ-आठ सहायक आचार्यो की काउंसिलिंग की व्यवस्था की गई्र थी। पलामू में गणित और विज्ञान में 119 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। इसमें 80 अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग करायी गई थी। शेष बचे 39 अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग मंगलवार को संपन्न हुई। काउंसिलिंग में मेदिनीनगर डायट के प्राचार्य अमृता सिंह, बीइइओ नागेंद्र प्रसाद सिंह, महेंद्र प्रजापति, परमेश्वर साहु, राकेश कुमार, लिपिक में ...