बलिया, अक्टूबर 13 -- सुखपुरा। स्थानीय चौराहे पर स्थित किराना की दुकान से सोमवार को दो उचक्के काउंटर से करीब दस हजार रुपये निकाल लिया। आसपास के दुकानदारों ने एक आरोपी को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया, जबकि दूसरा भागने में कामयाब हो गया। बताया जाता है कि दुकानदार धर्मेंद्र तिवारी अंदर सामान निकाल रहे थे। इसी बीच पहुंचे दो उचक्के काउंटर खोलकर पैसा निकाल लिया। हालांकि आसपास के दुकानदारों की नजर पड़ गयी लिहाजा एक को तो उन्होंने पकड़ लिया, दूसरा फरार हो गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। बताया जाता है कि पकड़ा गया आरोपी पश्चिम बंगाल के आसनसोल का रहने वाला है। पुलिस दूकान में लगे सीसीटीवी फुटेज आदि के आधार पर घटना की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...