अल्मोड़ा, अगस्त 4 -- एशियन गेम्स ताइक्वांडों में कांस्य पदक विजेता अखिलेश सिंह का सोमवार को स्प्रिंग डेल्स स्कूल में सम्मान हुआ। अखिलेश ने स्प्रिंग डेल्स से इस वर्ष बाहरवी की परीक्षा उत्तीर्ण की ही। विधार्थियों ने चौघानपाटा से स्कूल तक पदक विजेता को फूल माला पहनाकर स्वागत रैली निकाली। यहां प्रधानाचार्या ज्योत्सना सोहनलाल, कोच विक्रम भंडारी, वंदना भंडारी, सुशील सोहनलाल, नंदन बिष्ट, विपुल कार्की, कमल, नेहा, विदि, विजय, सचिन, भूपेंद्र पंत आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...