फिरोजाबाद, जुलाई 7 -- फरिहा थाना क्षेत्र से दो लोगों को पूछताछ के लिए शिकोहाबाद ला रही पुलिस पर दबंगों ने दखिनारा गांव के पास हमला कर दिया। मामले में पुलिस ने रविवार को एक महिला सहित 3 लोगों को जेल भेज दिया जबकि अन्य 3 आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस टीम पर हमला करने वाले अन्य तीन आरोपियों की तलाश में दबिश दे रहे हैं लेकिन आरोपी घटना के बाद से घर छोड़कर फरार हो चुके हैं। बताते चलें कि ममता पत्नी संजय कुमार निवासी प्रेमनगर मुस्तफाबाद रोड ने अपने नंदोई राहुल पुत्र रामनरेश निवासी दरबारपुर थाना फरिहा के भाई संदीप पर मारपीट का आरोप लगाया था। मामले में पूछताछ के लिए शिकोहाबाद पुलिस संदीप के गांव फरिहा क्षेत्र में गई थी। कांस्टेबल राजीव भाटी, राहुल व संदीप को बाइक से थाने लेकर आ रहे थे तभी दखिनारा गांव के पास सुनीता पक्ष के लोगों ने कार में सवार ...