रांची, नवम्बर 21 -- मांडर, प्रतिनिधि। मांडर मिशन के कांस्टेंट लिवंस हॉस्पिटल का 10वां स्थापना दिवस गुरुवार को मनाया गया। कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि यह गर्व की बात है कि उनके विधानसभा क्षेत्र में यह अस्पताल बेहतर चिकित्सा सेवा दे रहा है। उन्होंने कहा कि कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो और उनका सपना था कि यहां एक बेहतर अस्पताल और मेडिकल कॉलेज स्थापित हो, जिसे कांस्टेंट लिवंस हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर ने पिछले 10 वर्षों में साकार किया है। अस्पताल के निदेशक फादर जॉर्ज ने बताया कि सेवा भाव के उद्देश्य से संचालित यह अस्पताल लोगों का विश्वास जीतने में सफल रहा है। स्थापना दिवस पर विशेष मिस्सा अनुष्ठान का आयोजन किया गया और भविष्य की योजनाओं पर चर्चा हुई। इस दौरान रक्तदान और स्वास...