मुरादाबाद, फरवरी 18 -- सर्व प्रयास सीता रसोई द्वारा मंगलवार को कांशीराम गेट के अंदर भंडारा लगाया गया। इसमें राहगीरों और जरूरतमंदों को पूरी, सब्जी, हलुआ और फल बांटे। ट्रस्ट के अध्यक्ष उदयभान सिंह ने कहा कि सीता रसोई के माध्यम से नियमित भोजन वितरित किया जा रहा है। इसको लेकर हमारा उद्देश्य है कि कोई भी भूखा न रहे। सीता रसोई के माध्यम से लोग अपनी वैवाहिक वर्षगांठ, जन्म दिवस और पुण्य तिथि पर भी भोजन वितरित कराते हैं। मंगलवार को भोजन वितरण राहुल कथूरिया ने अपने पिता की पुण्य तिथि पर वितरित कराया। संजीव शर्मा, जूही शर्मा ने फल वितरित कराए। विवेक पांडे, दीपक गुप्ता,रूप चंद्र, शिवओम, सत्य प्रकाश, सुनील शर्मा, सुप्रीत सिंह आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...