कौशाम्बी, सितम्बर 13 -- बसपा कार्यालय ओसा में शुक्रवार को कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। मुख्य अतिथि पूर्व एमएलसी नौशाद अली रहे। विशिष्ट अतिथि पूर्व एमएलसी दिनेश चंद्रा रहे। बैठक में जिले के कमेटी के अलावा बामसेफ और भाईचारा कमेटी के भी कार्यकर्ता मौजूद रहे। बैठक में नौ अक्तूबर को मनाई जाने वाली कांशीराम की पुण्यतिथि की तैयारियों को लेकर चर्च हुई। लखनऊ में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में जिले के ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ता शामिल होंगे। इसकी रूपरेखा तैयार की गई। जिलाध्यक्ष राकेश गौतम ने तैयारियों की जानकारी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...