बदायूं, अगस्त 3 -- सावन महीने के पावन अवसर पर दातागंज में शनिवार रात को शिवभक्ति का सैलाब रहा। तहसील क्षेत्र के गांव पुरैनी, भूड़ा और दातागंज से निकले हजारों कांडवियों ने डीजे की भक्ति धुनों पर झूमते हुए जयकारों संग कछला गंगा घाट की ओर कूच किया। मोहल्ला अरेला में नगरवासियों ने फूल बरसाकर और मालाएं पहनाकर जोरदार स्वागत किया। भक्ति से सराबोर इस शोभायात्रा में कांड़वियों के साथ भव्य धार्मिक झांकियां भी शामिल थीं, जिन्हें देखने के लिए रास्ते भर भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। झांकियों के दर्शन और स्वागत में लगी भीड़ के कारण दातागंज के दुर्गा देवी मंदिर के पास भयंकर जाम लग गया। स्थिति यह रही कि शाहजहांपुर की ओर से आने वाले सैकड़ों वाहन घंटों फंसे रहे। पूर्व विधायक प्रेमपाल सिंह के आवास तक लंबी कतार में फंसे वाहनों को निकालने के लिए कोतवाली पुलिस को ...