बरेली, जुलाई 13 -- कांवड़ यात्रा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने तहसील स्तर पर भी नोडल अधिकारी नामित कर दिए हैं। जो कांवड़ रूट को दुरुस्त रखने के लिए प्रभावी कदम उठाएंगे। इसके अलावा कांवड़ियों की सुविधाओं का ख्याल रखेंगे। सीडीओ ने डीडीओ को तहसील सदर, एसईएन जल लिगम ग्रामीण को बहेड़ी, डीसी मनरेगा को नवाबगंज,पीडी डीआरडीए को फरीदपुर, डीपीआरओ को आंवला और डीसी एनआरएलएम को मीरगंज तहसील का नोडल अधिकारी नामित किया गया है। सीडीओ ने नोडल अधिकारियों को एसडीएम और तहसीलदार के साथ बीडीओ से समन्वय कर कांवड़ रूट का निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं। रविवार को कांवड़ियों के लिए प्रशासन आंवला के गांव नितोई में भंडारे का आयोजन करेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...