रामपुर, जुलाई 12 -- रामपुर, संवाददाता। कांवड़ यात्रा को लेकर रूट डायवर्जन लागू हो गया। यह डायवर्जन शुक्रवार रात आठ बजे से सोमवार रात आठ बजे तक लागू रहेगा। इस दौरान वाहनों को बदले मार्ग से निकाला जाएगा। इस रूट डायवर्जन में अभी भारी वाहनों को ही शामिल किया गया है। रोडवेज और निजी वाहन शामिल नहीं है। शुक्रवार को अपर पुलिस अधीक्षक अतुल कुमार श्रीवास्तव शहजादनगर जीरों पाइंट पहुंचे और कांवड़ यात्रा को लेकर किए गए रूट डायवर्जन की जानकारी ली। वहीं,नगर क्षेत्र में भी रूट डायवर्जन किया गया है। नगर क्षेत्र में यह रहेगा डायवर्जन: -आश्रम पद्धति मोड़- कोसी पुल से आने वाले वाहनों को आश्रम पद्धति की तरफ डायर्वट करके गांधाी समाधि होते हुए अंदर भेजा जाएगा। -फोटो चुंगी सीआरपीएफ के पास-रामपुर की तरफ से आने वाले वाहनों को कोसी पुल की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। उन ...