पौड़ी, जुलाई 16 -- नीलकंठ कांवड़ यात्रा में श्रद्धालुओं की भीड़ में नशा स्पलायर भी सक्रिय हैं। कांवड़ यात्रा ड्यूटी में लगी पौडी पुलिस की इस पर भी नजर बनाए हुए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौडी लोकेश्वर सिंह ने त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव के दृष्टिगत भी अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त रहने वालों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध कठोर कर्रवाई करने को कहा है। थानाध्यक्ष लक्ष्मणझूला के नेतृत्व में पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान गद्दी तिराहा पार्किंग के पास एक ड्रग तस्कर से 132 ग्राम चरस बरामद की। पुलिस ने बताया कि इस मामले में मनोज निवासी सिवरकर गार्डन महाराष्ट्र को अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि कांवडियों को बेचने के लिए वह चरस लाया था। ताकि अच्छा मुनाफा कमा सके। आरोपी के विरूद्ध थाना लक्ष्मणझूला पर एनडीपीएस एक्ट...