बुलंदशहर, जुलाई 5 -- कांवड़ यात्रा को लेकर जनपद में 13 से लेकर 23 जुलाई तक रूट डायवर्ट रहेगा। प्रशासन से लोगों से अपील की है कि वह रूट डायवर्जन के अनुसार ही बाहर निकले और अपना सहयोग दें। श्रावण की शिवरात्रि का पर्व 23 जुलाई को मनाया जाना प्रस्तावित है। जिसको देखते हुए प्रशासन ने अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। भारी वाहनों के लिए डायवर्जन दिल्ली, गाजियाबाद से अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली की ओर जाने वाले भारी वाहन लाल कुआं गाजियाबाद, दादरी ईस्टर्न पेरिफेरल से सिकंदराबाद से चौकी जोखाबाद-सिकंदराबाद (बुलंदशहर) से भूड़ चौराहा, शिकारपुर तिराहा, शिकारपुर, डिबाई, नरौरा, (गंगा बैराजपुल, नरौरा) -(चौकी गंगा बैराज थाना गुन्नौर) जनपद सम्भल होते हुये अमरोहा, मुरादाबाद की ओर जाएंगे। मेरठ, हापुड़ से रामपुर, सम्भल, मुरादाबाद, बरेली की ओर...