मुजफ्फर नगर, जुलाई 13 -- कांवड यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पुलिस ने डॉग स्कवॉड, बॉम्ब डिस्पोजल स्कवॉड व एएस चैक टीम के साथ क्षेत्र में मंदिरों, कांवड शिविरों व कांवड मार्ग पर सघन चेकिंग अभियान चलाया। कांवड यात्रा को निर्विघ्न तथा सकुशल सम्पन्न कराने एवं कानून व सुरक्षा व्यवस्था सुदढ रखने के लिये पुलिस ने डॉग स्कवॉड, बॉम्ब डिस्पोजल स्कवॉड व एएस चैक टीम के साथ क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस टीम द्वारा कांवड मार्ग पर संचालित कांवड़ शिविरों, खोया-पाया केन्द्र, आस-पास खड़े वाहनों, मंदिरों एवं अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर सघन चेंकिग की गई। पुलिस द्वारा लोगों से कोई भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु दिखाई देने पर तत्काल पुलिस को सूचना देने की अपील की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...