बागपत, जून 21 -- बड़ौत बुढ़ाना मार्ग पर जगह जगह से दरार आने खराब हो गई। अगले महीने से कांवड़ यात्रा शुरू होगी। गेड़बरा तिराहे पर टूटने से जलभराव बन जाता है। मुख्यमंत्री ने 30 जून तक सड़क दुरुस्त करने के आदेश दिए है,लेकिन अधिकारियों का कोई ध्यान नहीं है। बागपत के बड़ौत बुढ़ाना मार्ग पर जगह जगह दरारें आने से टूट गई है। आगे महीने से कांवड़ यात्रा शुरू होने वाली है,जबकि इस मार्ग हरियाणा, दिल्ली, पंजाब, राजस्थान आदि प्रदेशों के लाखों कांवड़ियों का आवागमन होता है, लेकिन अधिकारियों का मार्ग पर कोई ध्यान नहीं है। जिससे भड़ल गांव में सड़क किनारे जलभराव से गंदगी फैली हुई। गेड़बरा तिराहे से करीब डेढ़ किलोमीटर तक सीसीरोड जगह जगह से दरारें आने से टूट गई। कही कही रॉड पर रोड़िया भी फैली हुई जो कांवड़ियों नुकसान पहुंचा सकती है। सड़क किनारे बने नाली की आज तक सफाई नहीं कर...