लखीमपुरखीरी, जुलाई 15 -- पलिया संपूर्णानगर रोड पर कांवड़ियों से भरी एक ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई। दुर्घटना में छह कांवड़िया घायल हो गए हैं। घायलों को एम्बुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए लाया गया है। जहां इलाज के बाद उनको घर भेज दिया गया है। सोमवार की देर रात पलिया संपूर्णानगर रोड पर कांवड़ियों की ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई। सभी कांवड़िया संपूर्णानगर थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुरी कालोनी निवासी बताए गए हैं। देर रात एम्बुलेंस की मदद से सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। घायलों में 25 वर्षीय मनमोध कुमार पुत्र कैलाश, 17 वर्षीय आनंद कुमार पुत्र रामभरोंसे, 21 वर्षीय शुभम पुत्र विक्रम, 30 वर्षीय ज्योति पत्नी सरवन, 17 वर्षीय गीतांजलि, 35 वर्षीय मंजू पुत्री रामा शर्मा आदि शामिल हैं। सभी लोग यहां स...