बरेली, जुलाई 19 -- भमोरा। कछला से जल लेकर लौट रहे कांवड़ियों का भमोरा तिराहे पर प्रमोद सक्सेना, कल्लू सिंह, दिनेश श्रीवास्तव, मुनीश सक्सेना आदि ने कांवड़ियों का स्वागत किया, उनके पैर धोये और उन्हे भंडारे में भोजन कराया। ग्राम वाहन पुर से महाकाल कांवड़ियां महंत नितिन कश्यप के नेतृत्व में अपने जत्थे के साथ कछला जल लेने गए थे। महेंद्र ने बताया वह बैकुंठी कंावड़ द्वारा कलश में 61 किलो जल लेकर 19 जुलाई को भमोरा पहुंचे, वह 21 जुलाई को बरेली में भगवान भोले का जलाभिषेक करेंगे। फोटो 06- भमोरा में कांवड़ियों का स्वागत किया गया

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...