देहरादून, अक्टूबर 7 -- फोटो----भगवान वाल्मीकि और अन्य भगवान के चित्रों से जुड़ी झाकियां भी शोभायात्रा में शामिल रहीं -आज की पीढ़ी को भी महर्षि वाल्मीकि के विचारों को अपनाने के साथ ही उनके पद चिह्न पर चलना चाहिए: पोखरियाल देहरादून। वरिष्ठ संवाददाता भगवान महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर कांवली रोड स्थित भगवान वाल्मीकि मंदिर से शोभा यात्रा निकाली गई। ये शोभा यात्रा कांवली रोड से गोविंदगढ़ से तिलक रोड होते हुए वापस कांवली रोड तक निकाली गई। इस मौके पर भगवान वाल्मीकि और अन्य भगवान के चित्रों से जुड़ी झांकियां भी शामिल रहीं। झांकियों ने लोगों को आकर्षित किया। मंगलवार को यात्रा का शुभारंभ कांग्रेस प्रदेश महामंत्री व राज्य आंदोलनकारी वीरेंद्र पोखरियाल, पूर्व विधायक राजकुमार और वाल्मीकि समाज से चौधरी मदन लाल, प्रधान श्याम सिंह और वरिष्ठ कांग्रेस न...