कोडरमा, जुलाई 30 -- सतगावां निज प्रतिनिधि। प्रखंड बासोडीह हाट मैदान में विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड अध्यक्ष बबलू सिंह की अध्यक्षता में कांवर यात्रा को सफल संचालन को लेकर बैठक की गई। बैठक में सावन के अंतिम सोमवारी को कांवर यात्रा निकाली जाएगी। यह यात्रा बाबा महेश्वर नाथ धाम सकरी नदी स्थित महेश्वर धाम व पैट्रो जलप्रपात से जल उठाकर मरचोई मोड़, पर एकत्रित होकर बाबा घोंडमेश्वर नाथ धाम शिव मंदिर में विराजमान भगवान भोलेनाथ को जल अर्पण किया जायेगा। बबलू सिंह ने कहा कि हर साल की भांति इस वर्ष भी बड़े उत्साह के साथ भव्य कावर यात्रा निकाली जाएगी, जहां प्रखंड के विभिन्न क्षेत्र के लोग शामिल होंगे। यात्रा सोमवार को सुबह 6 बजे से प्रारंभ होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...