प्रयागराज, जुलाई 6 -- झूंसी, हिन्दुस्तान संवाद। बाबा भोलेनाथ की आराधना का महीना सावन करीब है। पांच दिन बाद शुरू हो रहे सावन महीने में कांवर यात्रा भी होगी। प्रयागराज से वाराणसी तक का मार्ग एक बार फिर कांवरियों के जयकारों से गूंजेगा। कांवर यात्रा को सुरक्षित और सुगम बनाने के लिए प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। प्रयागराज-वाराणसी हाईवे की उत्तरी लेन को इस बार भी पूरी तरह कांवरियों के लिए आरक्षित किया गया है। इस लेन पर आम वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। रविवार से प्रशासन ने हाईवे पर बैरिकेडिंग का काम शुरू कर दिया है। जगह-जगह बांस, बल्ली व बैरियर लगाए जा रहे हैं ताकि आम वाहन चालक इस आरक्षित लेन में प्रवेश न कर सकें। इसके अलावा आरक्षित लेन पर जाने वाले अन्य सभी रास्तों को भी बंद करने का कार्य शुरू कर दिया गया है। गौरतलब है कि दो...