गिरडीह, अगस्त 5 -- देवरी, प्रतिनिधि। सावन माह के अंतिम सोमवारी पर देवरी के जिरासन (जिरानाथ महादेव मंदिर) में सोमवार को कांवर यात्रा का शुभारंभ किया गया। तीस किलोमीटर लंबी इस कांवर यात्रा में शामिल श्रद्धालु जिरानाथ महादेव मंदिर से पैदल चल कर लकड़गढ़ा महादेव मंदिर पहुंचे जहां पर जलार्पण किया गया। लकड़गढ़ा के बाद देवपहाड़ी शिव मठ स्थित बाबा जगनाथ धाम में जलार्पण तक कांवर यात्रा का समापन किया गया। सभी यात्री छह बजे सुबह गुनियाथर स्थित नदी से जल भरकर जिरानाथ महादेव मंदिर में पूजा करने के बाद तेतरिया पहुंचे। जहां यात्रियों का स्वागत किया गया। बच्चुनारायण राय, दीपक सिंह, आनंद मोहन, संजय बरनवाल, हेमंत कुमार सिंह, चंदन बरनवाल, वीरेंद्र विश्वकर्मा, अरुण राणा, उमेश राणा, महेश राणा, संजय बरनवाल, दीपक राम, बलराम सिंह, मनोज सिंह, पंकज साव आदि लोग थे। इधर ब...