बेगुसराय, जून 7 -- छौड़ाही, निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के कांवर श्रीपुर बहियार में शुक्रवार को युवक का शव बरामद होने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान गढ़पुरा प्रखंड के कनौसी निवासी स्व. वशिष्ठ सिंह के 25 वर्षीय पुत्र धर्मेन्द्र कुमार उर्फ बाबुल के रूप में की गई। घटना की सूचना पर पहुंचे गढ़पुरा के थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि शव की शिनाख्त गढ़पुरा थाना क्षेत्र के युवक के रूप में की गई। वहीं, घटनास्थल छौड़ाही व चेरियाबरियारपुर अंचल क्षेत्र में होने की बात कही। घटना की जानकारी मिलने पर एसपी ने पीओ निर्धारित करने की बात छौड़ाही, गढ़पुरा व चेरियाबरियारपुर थानाध्यक्ष से कही। सूचना पाकर छौड़ाही सीओ चन्द्रप्रकाश पाण्डेय, गढ़पुरा के राजन कुमार समेत चेरियाबरियारपुर के सीओ व थानाध्यक्ष भी घटनास्थल पर पहुंच गये। जांच टीम के साथ पहुंचे गढ़पुरा क...