वाराणसी, जुलाई 14 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने सावन के पहले सोमवार के दृष्टिगत विश्वनाथ धाम क्षेत्र, कांवर मार्ग का भ्रमण किया। कांवरियों से व्यवस्थाओं का फीडबैक लिया। कांवरियों ने व्यवस्था की सराहना की। पुलिस आयुक्त ने गिरजाघर से गोदौलिया, दशाश्वमेध घाट, विश्वनाथ मंदिर, मैदागिन आदि क्षेत्रों में पैदल गश्त किया। बताया कि कांवर मार्ग पर बनी पुलिस चौकियों में कांवरियों के रुकने, आराम करने और अन्य सुविधाएं भी रहेंगी। अतिक्रमण की स्थिति का जायजा लिया। कहा कि यही स्थिति बने रहे। कोई नया अतिक्रमण न हो। कांवरियों की सुविधा के लिए बनाये गये नो व्हीकल जोन मे वाहनों का प्रवेश न हो तथा बुजुर्गों एवं दिव्यांगो के लिए व्हील चेयर की उपलब्धता के निर्देश दिए। कहा कि ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी सुरक्षा के साथ-साथ स्वच्छता एवं...