प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 9 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। हाईवे पर शहर की ओर रही निजी बस के चालक की लापरवाही से पहले कांवरियों की बस में ठोकर लगी। भंगवाचुंगी पुलिस चौकी के पास दबंगई करते हुए प्राइवेट बस के चालक ने कांवरियों की बस के चालक का कॉलर पकड़कर मारपीट का प्रयास किया। हंगामा करते हुए कांवरियों ने पुलिस चौकी का घेराव किया। हालांकि पुलिस ने दोनों पक्ष में समझौता करा दिया। सिद्धार्थनगर डुमरियागंज से लगभग 75 कांवरियों को लेकर एक वॉल्वो बस शनिवार दोपहर प्रयागराज से अयोध्या जा रही थी। बस में सवार कांवरियां विश्वनाथ, अंकित सोनी का आरोप है कि भुपियामई चौराहे के पास प्रयागराज की ओर से आ रही निजी बस ने ठोकर मार दी। टक्कर के बाद कांवरियों से भरी बस डिवाइर से टकरा गई और पलटने से बची। आरोप है कि प्राइवेट बस चालक ने कांवरियों से भरी बस के चालक को शहर म...