गंगापार, जुलाई 22 -- फूलपुर, संवाददाता। श्रावण मास में प्रयागराज से गंगा जलभरकर कांवरिया जौनपुर जनपद के सुजानगंज में जलाभिषेक को जाते हैं। इस दौरान प्रयागराज-गोरखपुर राजमार्ग पर कांवरियों की काफी भीड़ हो जाती है। बुधवार को मास शिवरात्रि पर्व देखते हुए उक्त मार्ग पर रविवार दोपहर बाद से ही शिवभक्त कांवरियों का आगमन बढ़ गया है। इसी को देखते हुए राजमार्ग को वन वे कर दिया गया है। उधर नगरवासियों द्वारा जगह जगह पर भंडारे, दवा वितरण आदि की व्यवस्था की गई है। फूलपुर बस अड्डे के निकट वीर सावरकर कांवरिया संघ द्वारा तीन दिवसीय भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें पूड़ी, सब्जी, दाल, चावल, मिष्ठान आदि परोसा गया। मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष अमर नाथ यादव, अनिल मौर्य, बलवंत मौर्य, उत्तम लाल, आलोक गुप्ता, राजेश गुप्ता, कमलेश मिश्रा, राजकुमार मौर्य साधू, मनोज त्रिपा...