गंगापार, जुलाई 21 -- सावन माह में देवाधिदेव महादेव को जल अर्पण करने के लिए कांवरियों का जत्था लगातार प्रयागराज के लिए रवाना हो रहा है। सोमवार के दिन और सुबह से ही कांवरिया हाईवे पर पहुंचकर आवागमन के लिए साधनों के इंतजार में लग रहे। भारी संख्या में कावरिया अपने साथ डीजे को लेकर निकल रहे थे। दोपहर के वक्त तक इतनी भीड़ हुई की जाम की स्थिति बनी रही। ग्रामीण अंचल से निकले कांवरिया प्रयागराज पहुंचकर दशा सुमेर घाट से पवित्र गंगा जल लेकर काशी तथा कुंदौरा महादेव वह बाबा सेमराध नाथ को जल अर्पण करने के लिए चले हैं। अनवरत चार दिनों से चल रही भीड़ रात दिन कस्बा के बाजारों को कंवर के रुनझुन आवाजों से माहौल भक्ति में बना दिए हैं। दिन में निकल रही तीखी धूप तथा उमस के चलते कावरियो को काफी कठिनाइयों का सामना भी करना पड़ रहा है। देखा जाए तो कुंदोरा महादेव त...