गिरडीह, जुलाई 27 -- गावां, प्रतिनिधि। गावां प्रखंड के बिरने चौक से शनिवार को कांवरिया का एक जत्था बाबा धाम देवघर के लिए रवाना हुआ। इस अवसर पर बिरने पंचायत मुखिया चंदन कुमार यादव ने नि:शुल्क बस सेवा प्रदान की और सभी को गमछा पहनाकर सुल्तानगंज के लिए रवाना किया। मौके पर मुखिया चंदन कुमार ने कहा कि सभी कांवरिया सुल्तानगंज में गंगा स्नान करेंगे और कांवर में जल भरेंगे। जल भरने के बाद, सभी श्रद्धालु 110 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए देवघर के लिए पैदल प्रस्थान करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...