प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 8 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। कोहंडौर नगर पंचायत से बाबा धाम के लिए कांवरियों का पहला जत्था रवाना हुआ। पूरे बाजार में हर-हर महादेव व बोल-बम के नारों की गूंज सुनाई देती रही। नगर पंचायत प्रतिनिधि किशन सोनी के पुत्र रवि सोनी ने कांवरियों को अंगवस्त्र भेंट किया। बोल बम कांवरिया संघ के अध्यक्ष पंकज जायसवाल कांवरियोंके साथ बाजार में नाचते गाते हुए बाबा धाम के लिए रवाना हुए। सभी सुल्तानगंज से जल भरकर बाबा धाम में भोले बाबा को जल चढ़ाएंगे। पूर्व प्रधान पवन जायसवाल ने भी कांवरियों को अंग वस्त्र भेंट किया। समूह में राजकुमार शुक्ला, अजय गुप्ता, जगदीश शुक्ला, संदीप उपाध्याय, विशाल पांडेय, रमाशंकर पाल, विनोद जायसवाल, अमन उमरवैश्य, शिवकुमार पटवा, लखनदर गुप्ता, सुरेश विश्वकर्मा सहित अन्य शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...