गढ़वा, जुलाई 13 -- सगमा। प्रखंड मुख्यालय सगमा से पंचायत प्रतिनिधियों के नेतृत्व में दर्जनों कांवरियों का दल देवघर के लिए रविवार को रवाना हुआ। सगमा पंचायत के मुखिया तेज लाल राम, उप मुखिया मंगलेश यादव, उप प्रमुख अर्जुन पासवान के नेतृत्व में वैद्यनाथ धाम के लिए कांवरियों ने प्रस्थान किया। उससे पहले सभी ने गांव स्थित देव स्थलों पर जाकर मत्था टेक बाबा बैद्यनाथ के ऊपर जलाभिषेक कर सकुशल घर वापसी का आशीर्वाद लिया। दल में शामिल सभी के हर-हर महादेव, बोल बम के जयकारा से माहौल भक्तिमय हो गया था। जत्थे में उपरोक्त के अलावा मुकेश, प्रमोद, हरिहर, कमलेश, राजा राम, रविरंजन, बिंदेस, धनंजय, अभिमोचन, फूलेंद्र सहित अन्य शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...