जौनपुर, जुलाई 19 -- जौनपुर, संवाददाता बाबा बैजनाथ धाम में भोलेनाथ को जलार्चन करने शनिवार को शहर तथा खेतासराय से कांवरियों का जत्था रवाना हुआ। जत्थे में शामिल कांवरिये गाजेबाजे के साथ जुलूस के रूप में रेलवे स्टेशन पर पहुंचे। जौनपुर शहर के नवाघाट शिव मंदिर चकप्यार अली मोहल्ला से कांवरियों का जत्था अध्यक्ष भोनू सोनकर और बलुआघाट से अध्यक्ष विकास निषाद के नेतृत्व में जत्था रवाना हुआ। दोनों स्थानों से रवाना हुए जत्थे में पिंटू मौर्य, लाल सोनकर, प्रमोद सोनकर, शारदा देवी, नाटे निषाद समेत अन्य कांवरिये शामिल रहे। हिसं खेतासराय के अनुसार क्षेत्र के महरौड़ा गांव से कांवरियों का एक जत्था बाबा बैजनाथ धाम देवघर के लिए रवाना हुआ। गांव से निकलने के पहले ग्रामीणों ने कांवरियों का स्वागत किया। जत्थे में लगभग 70 कांवरिया शामिल हैं। लगभग 17 वर्ष पहले महरौड़ा...