सिद्धार्थ, जुलाई 18 -- भवानीगंज। क्षेत्र के भानपुर रानी गांव से नव युवक कावरिया संघ भानपुररानी के तत्वावधान में शुक्रवार को अयोध्या धाम के लिए कांवरियों का जत्था गाजे-बाजे के साथ रवाना हुआ। कांवरियों की रवानगी के दौरान हर तरफ बोल बम की गूंज छाई रही। पवित्र सावन मास में बोल बम की जयघोष से वातावरण गुंजायमान रहता है। श्रद्धालुओं का जत्था गाजे-बाजे के साथ अयोध्या धाम सरयू तट पर जल भरने के लिए रवाना हुआ।मंदिर से कांवरियों का जत्था भवानीगंज कस्बा, चन्द्रीपघाट होते हुए अयोध्या धाम के लिए जाएगा।श्रद्धालु यात्रा करके अयोध्या पहुंचेगे और फिर वहां से जल लेकर पैदल बस्ती के भदेश्वर नाथ जाएंगे। इसके बाद वापस अपने गांव की मंदिर पर जलाभिषेक करेंगे। इस मौके पर पूर्व प्रधान सन्तोष कुमार सैनी, कुलदीप पाठक, राहुल सैनी, पवन कुमार, तिलकराम, प्रकाश दूबे, अंकुर ...