मुजफ्फरपुर, जुलाई 13 -- बंदरा। मुन्नी बैंगरी पंचायत से रविवार को दर्जनों कांवरियों का जत्था पहलेजा घाट के लिए रवाना हुआ। सरदार बम सह मुन्नी बैंगरी पंचायत के उपमुखिया शिवनाथ सिंघानिया ने बताया कि कईं वर्षों से सावन की प्रत्येक सोमवारी पर पहलेजा घाट से गंगाजल भरकर गरीबनाथ, खगेश्वरनाथ मतलुपुर, जीवनेश्वरनाथ सकरी मन, गोपनेश्वरनाथ सकरी चांदपुरा में बाबा का जलाभिषेक करते हैं। इस मौके पर डॉ. मिंटू झा, मृत्युंजय कुमार, कृष्णा कुमार, रोहित कुमार, निरंजन दास, प्रभात कुमार, कुंदन कुमार, सोनू कुमार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...