सोनभद्र, जुलाई 26 -- घोरावल, हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली क्षेत्र के पेढ ग्राम स्थित हडहिया पहाड़ी मोड़ के पास कांवरियों से भरी आटो की सामने से आ रहे पिकअप से टक्कर हो गई। इससे आटों में सवार नौ कांवरिया घायल हो गए। कांवरिया आटो में सवार होकर मिर्जापुर जल लेने जा रहे थे। गंभीर रूप से घायल दो महिला कांवरिया को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। अन्य घायलों का उपचार सीएचसी घोरावल में चल रहा है। बताया जा रहा है कि शनिवार को दोपहर में करीब दो बजे घोरावल से कांवरियों को बैठाकर एक आटो मिर्जापुर जा रहा था। जैसे ही आटो घोरावल कोतवाली क्षेत्र के पेढ गांव स्थित हडहिया पहाड़ी के पास पहुंचा, उसी दौरान सामने से पिकप आ गया। इससे दोनों में आमने-सामने टक्कर हो गई। घटना में आटो पलट गया और उसमें सवार नौ कांवरियां घायल हो गए। घटना में 38 वर्षीय सुभावती पत्नी रामसु...