खगडि़या, जुलाई 21 -- खगड़िया, नगर संवाददाता सावन की दूसरी सोमवार को लेकर मुंगेर घाट से विभिन्न शिवालयों के लिए काफी संख्या में कांवरिया रविवार को रवाना हुए। कांवरियों के सेवा के लिए विभिन्न जगहों पर रविवार को कांवरिया शिविर का आयोजन किया गया। इधर शहर के सन्हौली चौक पर भाजपा नेता सीए अनुज कुमार के सौजन्य से सदर प्रखंड बीस सूत्री उपाध्यक्ष शुभंकर शुभम उर्फ अनुपम सिंह के नेतृत्व में कांवरिया सेवा शिविर लगाया गया। इधर सेवा शिविर का रविन्द्र रंजन के द्वारा उद्घाटन किया गया। मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष शत्रुघ्न भगत आदि मौजूद थे। शिविर में कांवरियों को सेब,केला, लस्सी, शर्बत, पानी, आदि भी दिया गया। मौके पर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष राजेश सिंह, जिला प्रवक्ता मनीष राय, मनीष चौधरी , रविराज, जिला मंत्री कुंदन सिंह, पूर्व मंत्री नवीन सिंह, युवा जिलाध्यक्ष ...