भागलपुर, जुलाई 19 -- सुल्तानगंज। निज संवाददाता दानापुर से सुल्तानगंज जल भरने आ रहा कांवरिया शुक्रवार को रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतरने के दौरान गिरकर घायल। घायल कांवरिया परदेशी मांझी, उम्र 20 वर्ष को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाए जाने पर चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार किए जाने के बाद उसे मायागंज रेफर कर लिया। घायल कांवरिया ने बताया कि अस्पताल में एक्सरे कराए जाने पर कंधा टूटने की बात बताई गई है। मेरे साथ कोई नहीं है। पति-पत्नी हैं। हमलोग पटना वापस चले जाएंगे। वहीं इलाज कराएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...