मुंगेर, अगस्त 2 -- तारापुर,निज संवाददाता। श्रावणी मेला में कांवरिया पथ पर गुरुवार की रात धोबई स्थित अस्थायी पुलिस ओपी के पास लगे टोटो को हटाने के लिए कहे जाने पर तीन युवकों ने एक होमगार्ड के जवान के साथ मारपीट किया। पुलिस ने तीनों युवको को गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में पीडित जवान पंकज यादव ने प्राथमिकी दर्ज करायी है। होमगार्ड जवान पंकज यादव ने बताया कि गुरुवार की रात करीब 10 बजे ड्यूटी पर थे। कांवरियां पथ पर लगाये गये एक टोटो को हटाने के लिए कहने पर चालक ने हटा लिया। लेकिन थोड़ी देर बाद स्थानीय तीन युवकों सुमन कुमार यादव, सूरज कुमार यादव और राकेश कुमार यादव आए और टोटो हटवाने को लेकर विवाद शुरू कर दिया। कांवरियों को परेशानी न हो, इसलिए टोटो हटवाने की बात कहे जाने पर तीनों युवकों ने मारपीट किया। साथ ही स्थानीय दुकानदारों और राहगीरों को भ...