मुंगेर, जून 23 -- तारापुर, निज संवाददाता। आरसीडी बांका की ओर से तारापुर अनुमंडल के 26 किलोमीटर कांवरिया मार्ग में बालू बिछाया जाएगा। संवेदक सतीश कुमार ने बताया कि 4.5 मीटर चौड़े मार्ग पर 2 इंच मोटी सफेद बालू की परत बिछाई जाएगी, ताकि श्रद्धालुओं को चलने में परेशानी न हो। तेज धूप रहने पर बालू पर टेंकर से पानी का छिड़काव किया जाएगा। कुमरसार, कहुआ खैरा, बेलारी मोड़, नाढा पुल, तरपुलवा में बालू रखने के लिए डंपिंग यार्ड बनाए जा रहे हैं, जिससे कि आवश्यकता पड़ने पर गड्ढे या कीचड़ वाली जगह को तुरंत ठीक किया जा सके। उन्होंने बताया कि 26 जून से बालू बिछाने का कार्य शुरू किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...