बेगुसराय, जुलाई 21 -- गढ़पुरा। हरिगिरिधाम में इन दिनों शिवभक्तों का रेला उमड़ रहा है। श्रावणी मेले को लेकर गढ़पुरा बाजार समेत कांवरिया पथ पर प्रकाश की व्यवस्था भी की गई है। गढ़पुरा के प्रशांत कुमार सिंह ने बताया कि जब तक बिजली रहती है तब तक तो कांवरिया पथ जगमगाता रहता है लेकिन बिजली गुल होते ही अंधेरा पसर जाता है। इस वजह से कांवरियों समेत अन्य श्रद्धालुओं को हरिगिरिधाम की ओर आवागमन करने में परेशानियों से जूझना पड़ता है। ऐसे में बिजली सप्लाई के लिए वैकल्पिक व्यवस्था के तहत जेनरेटर की सुविधा जरूरी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...