लखीसराय, जून 18 -- सूर्यगढ़ा, नि.प्र.। प्रखंड के अरमा पंचायत और गांव के अंगिका म्यूजिक हब के संगीतकार एवं गीतकार रामाश्रय राज के द्वारा श्रावणी माह को लेकर कांवरिया गीतो की रिकार्डिंग की जा रही है। श्री राज के अनुसार उनके ही रिकार्डिंग और स्टूडियो में इन गीतों की रिकार्डिंग की जा रही है। अब इन गीतों की शूटिंग ऋंगी ऋषि आश्रम की वादियों, सूर्यगढ़ा के बाबा गौरीशंकर मंदिर घाट, बाजार बाबाधाम घाट आदि जगहों मे शूटिंग की जाएगी। यशराज समेत अ न्य कई कलाकार हैं। कुछ बेगूसराय के भी कलाकार हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...