भागलपुर, जुलाई 16 -- सहरसा जिला के नोनती, वसनही, के कांवरिया पवन चौधरी ने गाली गलौज मारपीट करने का आरोप लगाते हुए थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है। कहा कि बस वाला तीन किलोमीटर पीछे उतार दिया। पैसा वापस नहीं कर रहा था। पुलिस के सहयोग से लिए रुपये वापस किया, फिर पुलिस हटने के बाद तीन स्टाफ आए मुंशी से बात करते हुए मेरे साथ गाली गलौज और मारपीट करने लगे। थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़ित के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...