देवघर, अगस्त 6 -- जसीडीह,प्रतिनिधि। श्रावणी मेला के दौरान जसीडीह स्टेशन पर श्रद्धालुओं की भीड़ का फायदा उठाकर चोरी करने वाले एक युवक को आरपीएफ ने कांवरिया के वेश में गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से दो चोरी के मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। आरपीएफ ने तत्परता दिखाते हुए उसे पकड़कर राजकीय रेल थाना को सौंप दिया। जहां से उसे न्यायिक दंडाधिकारी के समक्ष भेज दिया गया। आरपीएफ सूत्रों के अनुसार घटना मंगलवार की है, जब जसीडीह स्टेशन पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के बीच गश्ती दल प्लेटफार्म संख्या एक पर निगरानी कर रहा था। इसी दौरान मिथिलांचल एक्सप्रेस के आगमन के बाद एस-05 बोगी से एक युवक तेजी से नीचे उतरा और भागने की कोशिश करने लगा। उसकी संदिग्ध गतिविधियों पर आरपीएफ की नजर पड़ी और उसे रुकने का इशारा किया गया। पुलिस को देखते ही युवक भागने लगा, लेकिन आरपी...