गंगापार, जुलाई 20 -- जगतपुर रेलवे क्रासिंग के पास वाराणसी जा रहे कांवरिया का मोबाइल झाड़ियों में कहीं खो गया। कावरियों की सुरक्षा में तैनात पुलिस को मोबाइल झाड़ियों में मिला। पुलिस ने मोबाइल धारक कांवरिया को मोबाइल वापस दे दिया। सराय इनायत थाना क्षेत्र के सरायइनायत गांव निवासी ओम प्रकाश अपने साथियों संग कांवर लेकर वाराणसी बाबा धाम जा रहे थे। बीते शनिवार की रात मोबाइल जगतपुर रेलवे क्रासिंग के पास झाड़ियों में खो गया। कांवरियों की सुरक्षा में तैनात उतरांव थानाध्यक्ष पंकज कुमार त्रिपाठी को गश्त करने के दौरान मोबाइल मिल गया। ओमप्रकाश ने अपने नंबर पर कॉल किया तो पता चला मोबाइल पुलिस के पास है। पुलिस ने मोबाइल को कांवरिया को वापस कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...