बागपत, जून 24 -- पुरा महादेव मंदिर पर लगने वाले चार दिवसीय श्रावणी मेले की तैयारियों को लेकर सोमवार को डीएम और एसपी ने पुरा महादेव मंदिर प्रांगण में मीटिंग कर अधिनिष्टो को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। कहा की मेला शुरू होने से पहले सभी तैयारियां पूरी कर ले लापरवाही मिलने पर कड़ी कार्येवाही की जायेगी। पुरा महादेव गांव स्थित ऐतिहासिक परशुरामेश्वर पुरा महादेव मंदिर पर 21 से 24 जौलाई तक चार दिवसीय श्रावणी मेले लगेगा, जिसकी तैयारियों को लेकर डीएम अस्मिता लाल और एसपी सुरज कुमार राय ने पुरा महादेव मंदिर पहुँचकर अधिनिष्ठो की मीटिंग ली। मीटिंग में डीएम अस्मिता लाल ने बिजली विभाग को निर्देश दिये की मेले के दौरान 24 घण्टे बिजली की आपूर्ति हो और मंदिर के आने-जाने वाले मार्गो पर जर्जर लाइन और खम्बे जल्द से जल्द बदल दिए जाए। स्वास्थ्य विभाग से कहा की मेले क...