बागपत, जून 26 -- स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत जनपद के गांव गांव में लाखों खर्च कर सामुदायिक शौचालयों का निर्माण कराया गया है। एक शौचालय के निर्माण में चार से छह लाख रुपये व्यय भी किए थे। ताकि लोग खुले स्थानों पर शौच न जाए और गंदगी न फैले। बिनौली ब्लॉक के बड़ौत बुढ़ाना मार्ग पर जुलाई माह से कावड़ यात्रा शुरू हो जाएगी, लेकिन कान्हड़ देवी मंदिर पर लाखों रुपये की कीमत से बनने सामुदायिक शौचालय जर्जर पडा हुआ है। मंदिर पर कावड़ शिविर भी लगता है। जिसमें दूसरे प्रदेशों के कावड़ियों का आवागमन होता है। बताया गया कि शौचालय पर आज तक विद्युत कनेक्शन व समरसेबल भी नहीं है। कान्हड़ गांव निवासी राजीव गिरी ने बताया कि गांव के सामुदायिक शौचालय पर पानी की कोई व्यवस्था नहीं है। जिसके के कारण राहगीरों व आने जाने वाले लोगों को लाभ नहीं मिल रहा है। नीरज कुमार ने बताया क...