मेरठ, जून 21 -- कांवड़ की तैयारियों को लेकर पुलिस लाइन में कांवड़ सेल का गठन कर दिया गया है। इसकी जिम्मेदारी एसपी ट्रैफिक को दी गई है। वहीं, कांवड़ सेल में चुनाव सेल की टीम को लगाया गया है। सूचना संकलन और ड्राफ्ट करने का काम शुरू कर दिया गया है। पिछले सालों के रिकॉर्ड को लेकर भी नई ड्राफ्टिंग की जा रही है। एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि कांवड़ को लेकर पुलिस-प्रशासन तैयारी कर रहा है। ऐसे में कांवड़ सेल का गठन कर दिया गया है। पुलिस लाइन में जिस बिल्डिंग में चुनाव सेल कार्यालय था, वहीं पर कांवड़ सेल बनाई है। चुनाव सेल की टीम को ही कांवड़ सेल में शिफ्ट कर दिया गया है। पूर्व में कांवड़ सेल में काम कर चुके पुलिसकर्मियों को भी बुलाया गया है। वहीं, सेल की जिम्मेदारी एसपी ट्रैफिक को दी गई है। एसपी क्राइम को भी उनके साथ लगाया गया है। पिछले कुछ स...