गाज़ियाबाद, जुलाई 17 -- गाजियाबाद। श्रीबांके बिहारी कांवड़ सेवा समिति ने गुरुवार को कांवड़ियों के लिए 14वें शिविर का शुभारंभ किया। समिति मेरठ रोड़ पर नवीन अस्पताल के सामने लगाए गए शिविर में पदाधिकारी ने विधि विधान से हवन-पूजन किया। समिति संस्थापक स्वरूप चंद्र शर्मा जी ने बताया कि शिविर में कांवड़ियों के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध रहेगी। कांवड़ियों को विश्राम, प्रकाश और कूलर-पंखे और भोले के भजनों की व्यवस्था की गई है। इस मौके पर राकेश त्यागी, राजीव त्यागी, मदन पंडित, विजय शर्मा, रामेश्वर चौहान, मनोज त्यागी, सुशील त्यागी, मनोज त्यागी, संजय शर्मा, प्रभात त्यागी और बीके शर्मा आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...