हरिद्वार, जुलाई 14 -- हरिद्वार, संवाददाता कांवड़ लेने आया युवक गंगा में बह गया। जिसकी खोजबीन जारी है। बताया जा रहा है कि प्रताप नगर दिल्ली निवासी अर्जुन कुमार पुत्र ऋषि पाल (18) अपने भाई और भाभी के साथ कावड़ लेने के लिए हरिद्वार आया था। नमामि गंगे घाट पर नहाते वक्त गंगा की तेज बहाव में बह गया। जिसकी खोज के लिए एसडीआरएफ टीम द्वारा उप निरीक्षक आशीष त्यागी के नेतृत्व में डीप डाइविंग व अन्य माध्यमों से सर्चिंग अभियान चलाया गया। उन्होंने बताया कि अभी तक युवक का कुछ पता नहीं चला। कल एक बार पुनः सर्चिंग की जाएगी।।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...