उत्तरकाशी, जुलाई 22 -- गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर बीते रविवार देर शाम को गंगनानी से आगे नाग देवता मंदिर के पास सड़क से नीचे गिरे कावड़ यात्री का शव बरामद हुआ है। एसडीआरएफ और पुलिस की रेस्क्यू टीम ने मंगलवार दोपहर को नदी से कांवड़ का शव तलाश किया। जिला आपदा कंट्रोल से मिली जानकारी के अनुसार, दीपक भाऊ निवासी हिसार हरियाणा रविवार देर शाम को गंगनानी नाग देवता मंदिर के पास सड़क से नीचे गिर गया था। जिसकी खोजबीन को एसडीआरएफ, पुलिस ने रेस्क्यू अभियान चलाया। दो दिन बाद मंगलवार को दोपहर करीब दो बजे कांवड़ का शव बरामद किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...