विकासनगर, जुलाई 18 -- जय श्री महाकाल सेवा समिति की ओर से सेलाकुई में शुक्रवार कांवड़ शिविर की शुरुआत की गई। शिविर में पहले दिन पांच सौ कावड़ियों ने विश्राम किया। श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर समिति के सेवा भाव की सराहना की। शिविर के प्रथम दिन पंडित अश्वनी नारायण द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच विधिवत पूजन कराया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भक्तिमय वातावरण में हुआ, जहां सुबह से ही कावड़ियों की भीड़ उमड़ने लगी। कार्यक्रम आयोजक संदीप जसवाल ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस बार भी समिति द्वारा शिविर का आयोजन किया गया है, जिसमें सेवा ही मुख्य उद्देश्य है। कावड़ यात्रा में आने वाले शिवभक्तों को हर संभव सुविधा उपलब्ध कराना समाज का कर्तव्य है। बताया कि शिविर के पहले दिन लगभग पांच सौ कांवड़िए सेवा का लाभ लेने पहुंचे। पूरे शिविर परिसर में शिवभक्ति, से...