हरिद्वार, फरवरी 20 -- र्मनगरी में गुरुवार को कांवड़ियों की संख्या बढ़ गई। बारिश के बावजूद भी बाजार में भीड़ नजर आई। इस कारण हाईवे पर वाहनों का दबाव अधिक रहा। सुबह चंडीघाट चौक के पास वाहनों की लंबी कतार लग गई। फाल्गुनी कांवड़ में इन दिनों हरिद्वार में कांवड़ियों की संख्या बढ़ गई है। 26 फरवरी को महाशिवरात्रि है। इससे पूर्व गुरुवार को बड़ी संख्या में कांवड़ियों के हरिद्वार पहुंचने शुरू हो गए हैं। चंडीघाट पुल पर कांवड़ियों की अधिक भीड़ होने से वाहनों की आवाजाही अभी तो कोई दिक्कत नहीं आ रही है, लेकिन अगले तीन दिनों में भारी भीड़ हरिद्वार में उमड़ने का अनुमान है। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि आने वाले दिनों में श्यामपुर से आने वाले वाहनों को चीला मार्ग से हाईवे पर भेजने की योजना है। भीड़ बढ़ने के बाद ही ट्रैफिक प्लान को लागू किया जाएग...