मेरठ, जून 22 -- मेरठ जिले के प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह ने डीएम, एसएसपी को आगामी कांवड़ यात्रा को सकुशल आयोजित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा में किसी प्रकार की कमी न हो। कांवड़ियों को कोई असुविधा न हो। जो भी तैयारी है उसे जल्द से जल्द पूर्ण कराया जाए। योग दिवस के कार्यक्रम के बाद प्रभारी मंत्री ने सर्किट हाउस में जिले के विकास कार्यों और कानून-व्यवस्था की समीक्षा की। डीएम डॉ.वीके सिंह ने बताया कि कांवड़ को लेकर सभी विभागों को 30 जून तक कार्रवाई का निर्देश दिया है। जुलाई के पहले सप्ताह में मौका-मुआयना किया जाएगा। कोई कमी होगी तो दुरुस्त करा दिया जाएगा। मंत्री ने कहा कि कोई कमी न रहे। उन्होंने कहा कि विकास और सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता है। मंत्री ने बरसात को लेकर शहर हो या गांव स्वच्छता एवं साफ-सफाई का विशेष ध्यान रख...